Punjab Lockdown : Patiala में निहंग विस्फोट कर Police को उड़ाने की फिराक में थे | वनइंडिया हिंदी

2020-04-13 174

11 people, including a woman, have been arrested from the gurdwara in connection with an attack on police by Nihang Sikhs at the Main Gate outside the Badi Sabzi Mandi on Patiala Sanaur Road. Nihang Gurdwara, which attacked the police party in Patiala Sabzi Mandi, on Sunday morning Were hidden in When the police asked him to surrender, the LPG cylinder exploded and threatened to blow up the police party. Many gal cylinders were stored for this. When police entered the gurudwara, they opened fire. Know the full story of commando operation in gurudwarA

पटियाला सनौर रोड पर बनी बड़ी सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर निहंग सिखों द्वारा पुलिस पर किए गए हमले के मामले में गुरुद्वारे से महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है..रविवार सुबह पटियाला सब्जी मंडी में पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले निहंग गुरुद्वारा में छिप गए थे। जब पुलिस ने उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा तो एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट कर पुलिस पार्टी को उड़ाने की धमकी दी। इसके लिए कई गैल सिलेंडर जमा कर रखे थे। पुलिस जब गुरुद्वारे में घुसी तो गोलियां चलाईं। जानिए गुरुद्वारे में कमांडो ऑपरेशन की पूरी कहानी

PunjabLockdown #Nihangsikh #oneindiahindi